फिर से शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है. आज उन्हें राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में सीएम पद की शपथ दिलाई
भोपाल: बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने आज सादे कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चौथी बार है जब शिवराज सूबे के मुख्यमंत्री बने हैं. उनके साथ आज मंत्रियों को शपथ नहीं दिलाई गई.
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता COVID-19 से मुक़ाबला है. इससे पहले शाम सात बजे यहां हुए बीजेपी विधायक दल की विशेष बैठक में उन्हें निर्विरोध नेता चुना गया.