सोमवार शाम को BJP विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें शिवराज का विधायक दल का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है. वह सोमवार रात 9 बजे राजभवन में एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
राजभवन में एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ : राजभवन को इसकी सूचना भी दे दी गई है. राजभवन में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि बीजेपी आलाकमान ने मध्य प्रदेश के सीएम का नाम तय कर दिया है. शिवराज के नाम पर आलाकमान की मुहर लग गई है. सोमवार शाम तकरीबन 6 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें शिवराज का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है. विधायक दल की मुहर के बाद शाम को ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर राजभवन में एक सादा समारोह आयोजित किया जाएगा.